लखनऊ , गोमतीनगर पुलिस ने राह चलते लोगों के हाथ से मोबाइल फोन लूटने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूट के 13 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद हुई। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया कि बुधवार को गोमतीनगर पुलिस ने गौतमपल्ली निवासी अनिल विश्वकर्मा, रितिक यादव, सुधीर यादव और हजरतगंज निवासी राहुल चौरसिया को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरे के पास से लूट के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह लोग राहगीरों के हाथ से मोबाइल फोन लूटे थे। इसके बाद लूटे गए मोबाइल फोन कम दामों में इधर-उधर बेच दिया करते थे।



