तैलिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अनूप राठौर अंडा ने युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहन
कोंच। बुधवार की सुबह कस्बे में अग्निवीर की तैयारी कर रहे युवाओं की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले युवाओं का जोरदार स्वागत किया। राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहित करते तैलिक महासंघ जालौन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अनूप राठौर अंडा एवं उनके साथी सरस्वती अल्टिमेट क्लासेस के संचालक रविन्द कुमार ने युवाओं को स्म्रति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
सुबह मॉर्निक वाक के साथ कस्बे के एट रोड़ पर अग्निवीर की तैयारी कर रहे युवाओ की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन तैलिक महासंघ के जिलाध्यक्ष व राठौर धर्मादा कोंच के सहमंत्री अनूप राठौर अंडा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरिशंकर पड़री, द्वितीय स्थान अचित पड़री व तृतीय स्थान रुद्रांश पटेल ने प्राप्त किए व अन्य प्रतिभागियों में सादिल अंसारी, मेहरबानसिंह मेहरा, राजा, गोविंद अंडा, छत्रसाल रजक अंडा, आकाश वर्मा, सौरभ कुशवाहा, कृष्णा कुमार, अंकित कुमार, अंकित कुमार पड़री, मोहनसिंह अंडा, दीपेश कुमार, निखिल साहू आदि को फल वितरित किये गए।
