बुलंदशहर, । नोएडा स्थित मोबाइल की लिमिडेड कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं से हजारों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़तों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने घटना स्थल गौतमबुद्धनगर के कासना क्षेत्र बताते हुए पीडि़तों को वापस भेज दिया।सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव गफ्फूरगढ़ी निवासी सौरभ पुत्र कृष्ण, शिवम पुत्र कालीचरन निवासी मोहल्ला गौरखी, हरकेश निवासी काला नंगला, सौरभ निवासी रामबाड़ा आदि युवाओं ने बताया कि गत नवंबर माह में उनकी मुलाकात सिकंदराबाद निवासी एक व्यक्ति से हुई थी। जिसने एक व्यक्ति को अपना परिचित बताते हुए बताया कि वह गौतमबुद्धनगर के कासना क्षेत्र में मोबाइल कंपनी में उनकी नौकरी लगवा देगा। उक्त कंपनी में युवाओं को भर्ती हो रही है। कम से कम शैक्षिक योग्यता इंटर पास है। इसके बाद उसने कासना निवासी संबंधित व्यक्ति से मिलवाया। जिसने सभी से शैक्षिक प्रमाण पत्र लेने के बाद प्रत्येक से पांच-पांच हजार की मांग रखी। दस से बारह हजार की नौकरी के लिए उन्होंने पांच पांच हजार दे दिए और दो सप्ताह में नौकरी के लिए कंपनी से ज्वाइनिंग को कॉल आने की बात कही। दो बार कासना भी बुलाया, लेकिन अभी तक न तो नौकरी लगी और न ही आरोपितों से कोई संपर्क हो पा रहा है। पीडि़तों ने बताया कि उनके साथ ही नहीं बल्कि गफ्फूरगढ़ी, कायस्थाबाड़ा, रामबाड़ा समेत आसपास के गांवों के युवकों से भी इसी तरह नौकरी लगवाने को पांच-पांच हजार वसूले गए। हर रोज कंपनी के बाहर वे चक्कर लगाते हुए मिलते। काफी प्रयास के बाद पता कि कंपनी में कोई नौकरी के लिए जगह ही नहीं है। पीडि़त मंगलवार को कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत कोतवाली में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने घटना क्षेत्र कासना कोतवाली बताते हुए पीडि़तों को टकरा दिया। जिसके बाद युवक कासना के लिए रवाना हो गए
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …