जौनपुर, फरियाद करने पहुंचे लोगों को ही दारोगा जी गाली देकर भगाने लगे। फरियादियों में शामिल महिला को भी दारोगा जी ने वर्दी का रुआब दिखाते हुए गाली दी और मौके से भगाने की कोशिश करने लगे। पूरा मामला जौनपुर जिले में बक्शा थाने का है, जहां पर दुर्व्यवहार का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद दारोगा को लाइन हाजिर करने के साथ ही एसपी ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को सौंप दी है।मां को साथ लेकर फरियाद करने बक्शा थाने में गए युवक और महिला के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दारोगा पर आखिरकार गाज गिर गई। इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने आरोपित दारोगा मनोज सिंह को सोमवार की रात तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह को सौंपी है।
