Breaking News

लूटपाट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

शामली के युवक से नकदी और अन्य सामान लूटा था। उस गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने के पास से लगभग 70 हजार रुपये की नकदी और कुछ सामान बरामद हो गया है। तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।पुलिस लाइन के सभागार में एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि 23 नवंबर को शामली के बंतीखेड़ा निवासी कमलदीप पुत्र प्रवीण कुमार किसी काम से सरसावा क्षेत्र में आए थे। जिस समय वह लौट रहे थे तो उनसे बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया था। जिसमें एक लाख 62 हजार रुपये नकद और टेबलेट था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नीटू पुत्र अतर सिंह, पोपीन पुत्र शिवलाल निवासीगण गांव सुन्हेटी थाना देवबंद, पदम उर्फ झगड़ू पुत्र इंद्रपाल निवाीस गांव कुम्हारहेड़ा थाना सरसावा को गिरफ्तार किया।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!