शामली के युवक से नकदी और अन्य सामान लूटा था। उस गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने के पास से लगभग 70 हजार रुपये की नकदी और कुछ सामान बरामद हो गया है। तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।पुलिस लाइन के सभागार में एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि 23 नवंबर को शामली के बंतीखेड़ा निवासी कमलदीप पुत्र प्रवीण कुमार किसी काम से सरसावा क्षेत्र में आए थे। जिस समय वह लौट रहे थे तो उनसे बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया था। जिसमें एक लाख 62 हजार रुपये नकद और टेबलेट था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नीटू पुत्र अतर सिंह, पोपीन पुत्र शिवलाल निवासीगण गांव सुन्हेटी थाना देवबंद, पदम उर्फ झगड़ू पुत्र इंद्रपाल निवाीस गांव कुम्हारहेड़ा थाना सरसावा को गिरफ्तार किया।
