प्रयागराज, । अबूबकर मस्जिद में घुसकर इमाम फखरुल हसन कासमी पर पिस्टल तानने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपित बिल्डर राशिद फरीदी को मंगलवार शाम जेल भेज दिया गया। पुलिस घटना में शामिल बिल्डर के दूसरे साथियों के बारे में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगा रही है। जांच में पता चला है कि करेली निवासी राशिद पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।सोमवार दोपहर इमाम के साथ घटना हुई थी। फखरुल का आरोप है कि जोहर की नमाज पढ़ाकर वह कार्यालय में बैठे थे। तभी प्रापर्टी डीलर अपने चार, पांच साथियों के साथ मस्जिद में घुस आया। कार्यालय में आते ही दरवाजे पर लात मारी और गाली देते हुए धमकाया। विरोध पर उसने पिस्टल तानकर फायर किया, लेकिन गोली नहीं चली। थोड़ी ही देर में घटना को लेकर नमाजियो में गुस्सा छा गया। दर्जनों की संख्या में नमाजी मस्जिद पर पहुंच गए और कार्रवाई को लेकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया।फिर देर रात इमाम की तहरीर पर बिल्डर और उसके कुछ साथियाें पर मुकदमा दर्ज करते हुए राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि इसी दौरान मोबाइल पर इमाम को गाली-गलौज करने व धमकी देने के कई आडियो पर भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। उसके आधार पर पुलिस ने बिल्डर पर शिकंजा करते हुए कार्रवाई तेज की थी। फिलहाल करेली थानाध्यक्ष अनुराग शर्मा का कहना है कि बिल्डर को जेल भेज दिया गया है। उसके साथियों की भूमिका की जांच की जा रही है।