Breaking News

दवा कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों की लूटपाट

गोरखपुर, । चौरीचौरा में भोपा बाजार के पास 17 दिसंबर की रात बाइक सवार बदमाशों ने एक दवा कारोबारी को मारपीट कर उसका पर्स व मोबाइल लूट लिया और उसे पास के नाले में धक्का दे दिया। बाद में लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। उसका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।मुंडेरा बाजार के वार्ड नंबर 11 निवासी 40 वर्षीय विक्रांत निगम दवा का कारोबार करते हैं। 17 दिसंबर की देर शाम को कहीं से घर लौट रहे थे। भोपा बाजार के पास उनकी बाइक खराब हो गई थी। बाइक बाजार के पास खड़ी करके वह किसी तरह से घर पहुंचे। वहां बैग व अन्य सामान घर पर रखकर रात में करीब साढ़े नौ बजे बाइक लाने जा रहे थे। वह अभी अपने घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर भाेपा बाजार स्थित गंगा प्रसाद स्मारक इंटर कालेज के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन बदमाश उन्हें रोककर मारने पीटने लगे और उनका पर्स व मोबाइल छीन लिया।पीड़ित की स्थिति गंभीर होने से वह लूटी गई रकम की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि अभी पीड़ित स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। आधी अधूरी सूचना के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित के स्वस्थ होते ही पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश करेगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!