Breaking News

रिजर्व पुलिस लाइन्स परिसर में पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों का किया स्मरण

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर । दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी । रिजर्व पुलिस लाइन्स परिसर में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों का स्मरण किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा, “महात्मा गांधी जी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के बल पर स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया और पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा बने। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे के साथ देश की सेवा की और सादगीपूर्ण जीवन के माध्यम से नेतृत्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया । पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों से अपील की कि वे महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों का पालन करें। उन्होंने कहा, “इन महान नेताओं के आदर्श हमारे लिए आज भी प्रासंगिक हैं । पुलिसकर्मियों को भी सत्यनिष्ठा, अनुशासन, और सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। साथ ही दोनों महापुरुषों द्वारा संस्थापित किए गए मानवीय आदर्शों एवं राष्ट्र प्रथम की भावना का स्वयं के अन्तर्मन एवं कार्यस्थल पर उतारने को कहा गया । अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अमन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी गोपनीय तेजबहादुर सिंह द्वारा भी दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिवबालक वर्मा, प्रभारी निरीक्षक यातायात फरीद अहमद, प्रभारी निरीक्षक डायल112 राजकरन शर्मा एवं अन्य समस्त पुलिसकर्मियो द्वारा उपस्थित रहकर महापुरुषों को नमन किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी स्वच्छता कर्मियो को उपहार भेंट किये गये। जनपद के सभी थानों व चौकियों में पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!