वकीलों के हितों में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारियां साझा की
कालपी जालौन
तहसील परिसर कालपी में
उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई
बैठक में अधिवक्ताओं के हितों के लिये चलाई जा रही योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार
तहसील कम्पाउन्ड स्थिति वरिष्ठ अधिवक्ता अपूर्व शरद श्रीवास्तव के चैम्बर में आयोजित बैठक में बार कौंसिल के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि कौंसिल के पिछले 5 वर्षो के कार्यकाल में 19 करोड़ रुपए पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं को बितरित हुते थे
लेकिन वर्तमान 3 वर्षों के दौरान अधिवक्ताओं को 64 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि की मदद पहुंचा दी गई है उन्होंने बताया कि अधिवक्ता न्यासी का दायरा बढ़ा कर डेढ़ लाख रुपए से 5 लाख रुपये कर दिया गया है। इस मद पर 16 करोड़ रुपए की धनराशि को निर्गत कर दिया गया है। स्थानीय अधिवक्ताओं को मांग पर उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं के नये चैम्बर निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर के भेजे जायें। शासन से बजट आवंटन कराया जाएगा। बैठक में अवधेश कुमार सोलंकी, रामकुमार तिवारी, अपूर्व शरद श्रीवास्तव, जयवीर सिंह राधेश्याम गुप्ता अनिल पोरवाल सलीम अंसारी अंशुल कुलश्रेष्ठ सोनू निषाद, इस्लाम अहमद,इकवाल हाशमी, मुहम्मद सफीक समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने बिभिन्न विषयों पर चर्चा की।
- अंकिता पाण्डेय कालपी जालौन