खबर दृष्टिकोण
संदना /सीतापुर ।
डालमिया ग्रुप की सीखो सिखाओ फाउंडेशन संस्था के माध्यम से जिले में अनोखी शिक्षा की अलख जलाई जा रही है।
बात चीत के दौरान रामगढ़ चीन मिल के यूनिट हेड आगा आसिफ बेग ने बताया सात ब्लॉकों के प्राइमरी और कंपोजिट विद्यालयों में निशुल्क 56 स्मार्ट टीवी लगाई गई हैं। उन्होंने बताया पांच पंचायतों में कंप्यूटर लैब का निर्माण कराया गया है। उन्होंने यह भी बताया यह योजना डालमिया ग्रुप की मालिक मिसेज अनुपमा गौतम ने ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के बच्चो के लिए चुनी है। उन्होंने इसके लिए तीन करोड़ के आसपास का बजट खर्च करने की बात कही है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कई समर कैंप भी आयोजित कराये गये। गोंदलामऊ क्षेत्र के तेरह संकुल चुने गए हैं।एक संकुल में चार से पांच विद्यालय शामिल है ।चुने गए संकुल में संदना, कोरौना,जरिगवां,कुचलाई, करूवामऊ,मुड़िकैल,बकछेरव रौसिंगपुर,गोंदलामऊ,धरौली,
कुर्सी,महसूस और अल्लीपुर शामिल हैं। इस दौरान महसूस, रामगढ़,करसेंहडां,ग्रेसवल ग्रंट, गंगापुर कोदिकापुर आदि विद्यालयों में स्मार्ट टीवी लगाई गई हैं।
बाक्स
विद्यालय के शिक्षकों को एक दिवसीय प्रकरण के बाद
स्मार्ट टीवी पर छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करेंगे।45 मिनट तक एक कक्षा में टीवी चलेगी । बच्चों का प्रोत्साहन भी बढ़ेगा ,
आठवीं शिक्षा के बाद निशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे,जिसके लिए क्षेत्र के नहोइया,बरोय,बरताल, कुमायूं ग्रंट और ब्रहम्मावली में लैंब संस्था की तरफ से खोला गया है।
इस साल 12 और जिलों में एक्सपेंशन प्रस्तावित हैं।
