Breaking News

सपा के बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक संपन्न 

वी॰पी॰ चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ जालौन

 

*कालपी जालौन:-* कालपी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नियामतपुर बिजली घर के सामने स्थित गेस्ट हाउस में सपा कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें महेवा ब्लाक के समस्त बूथ प्रभारियों, सेक्टर प्रभारियो तथा विधानसभा के टिकट दावेदारों के अलावा वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

 

मीटिंग में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव का विधानसभा का महेवा के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवम क्षेत्र के कद्दावर नेता समर सिंह चौहान उर्फ गुड्डू महेवा ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर बुजुर्गों को सर्दी के बचाव के लिए मफलर एवं सपा के रंग में रंगे हुए गर्म टोपा पहना कर सम्मान किया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता महेंद्र पाल सिंह गुर्जर ने की। गुड्डू महेवा ने अपने सम्बोधन में कहा कि शीघ्र ही आचार संहिता लगने वाली है उन्होंने अपने समर्थकों से बूथ प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारियों से आवाहन किया कि ज्यादा से ज्यादा गांवो तक समाजवादी सरकार की नीतियों का बखान जनता में करना है। उन्होंने कहा कि यहां से संकल्प लेकर जाएं कि कोई भी समाजवादी के घर में सपा का झंडा छूटने ना पाए। 25 दिसंबर तक पूरी विधानसभा को सपामय कर देना है यही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का आदेश है। इसके लिए एक दर्जन गाड़ियां क्षेत्र में अलग-अलग ब्लॉकों में बराबर दौड़ रही है उन्होंने कहा जिस किसी कार्यकर्ता को संसाधन की जरूरत होगी उसे मैं मुहैया कराऊंगा। नवाब सिंह ने अपने संबोधन में कहा इस बार जनपद जालौन की तीनों विधानसभाओं में सपा का परचम फहराकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनानी है उनके आवाहन पर सभा में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर उनको आश्वस्त किया कि अबकी बार तीनों विधानसभा की सीटों को सपा की झोली में डालेंगे।

इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री रामपाल, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, आवेदक अमर सिंह ,न। श्याम यादव सभासद, अजीत , महेंद्र पाल गुर्जर, बलदेव भाटिया कृष्ण गोपाल ठेकेदार वरिष्ठ नेता राम रूप यादव राम सिंह चतेला और तमाम वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे सभा का संचालन विधानसभा अध्यक्ष विजय निस्वा ने किया। गोष्टी के आयोजक बुध सिंह यादव मुखिया यादव और ब्लॉक अध्यक्ष रामसुमरन सिंह रहे। सेक्टर अध्यक्षों में कन्हैयालाल मड़ैया विनोद भदौरिया दमरस श्रीकांत यादव जरारा बलदेव सिंह भाटिया नियामतपुर भूपेंद्र सिंह भगोरा जयपाल सिंह महेवा मोहन लाल पाल मंगरोल अनिल सिंह सरसे ला हरिशंकर सविता मुसमरिया राजकुमार यादव चुर्खी महेंद्र पाल सिंह बाबई सती चरण यादव रिछारा रवि निषाद हीरापुर रुस्तम शिव वीर मुसमरिया सहित कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गोष्ठी रही ।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!