Breaking News

पुरवा उन्नाव में पत्रकारों से अभद्रता व धन्मकाने के मामले को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित कर ज्ञापन सौंपा।

 

भारत के गृह राज्य मन्त्री के द्वारा पत्रकारों के विरुध अभद्र भाषा का प्रयोग करने व धम्की देने के मामले पत्रकारों ने लिया संज्ञान कार्यवाही के लिये रास्ट्र पति को सम्बोधित सौपा ज्ञापन

पुरवा-उन्नाव:- देश के गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी द्वारा पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० के पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम पुरवा को सौंपा। पदाधिकारियों ने गृह राज्यमंत्री को पदमुक्त करते हुए विधिक कार्यवाही की मांग की है।
बृहस्पतिवार को पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० के पदाधिकारियों ने भारत के गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के उस बयान की निंदा करते हुए काली पट्टी बांध कर विरोध जताया जिसमें उन्होंने लखीमपुर खीरी में पिछले माह उनके पुत्र आशीष मिश्रा द्वारा किसानों को अपनी निजी गाड़ी से कुचलने के आरोप में जेल भेजे जाने पर मीडिया के साथियों ने प्रश्न किया था। प्रश्न के जवाब में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए देख लेने तक की धमकी दे डाली थी। उक्त बयान के बाद मीडिया जगत में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० के प्रदेश संयोजक चौरसिया शिवम चौऋषि एवं प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री मो० अहमद चुनई के नेतृत्व में संगठन के सभी पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम पुरवा को सौंपा। एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके स्टेनो ने ज्ञापन स्वीकार किया। अपने बयान में प्रदेश महामंत्री मो० अहमद चुनई व प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त किया जाए और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की साख को मजबूत बनाए रखने के लिए उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश मीडिया प्रभारी एडवोकेट रत्नम चौरसिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय चौरसिया, जिला मीडिया प्रभारी अवधेश यादव, जिला संगठन मंत्री गौरव शर्मा, जिला संयुक्त मंत्री पुरुषोत्तम चौरसिया, अभय गुप्ता आलोक कुमार लोधी समेत लगभग एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट मो० अहमह चुनई पुरवा उन्नाव

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!