Breaking News

अपहरण कर भाग रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा

 

रायबरेली। दुर्घटना में घायल बाइक सवार का इलाज कराने के बहाने घायल क़ो अपहरण कर भाग रहे एक युवक को कोतवाली पुलिस ने बड़ी ही तत्परता व मुस्तैदी दिखाते हुए धर दबोचा। युवक की घेराबन्दी कर पकड़ते समय युवक ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की। इस दौरान हाथ आये युवक के पास से पुलिस ने एक किलो पोस्ता छिलका भी बरामद किया। मामले में पुलिस ने युवक पर अपरहण सहित सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। जानकारी के अनुसार देर शाम बेलवा गांव निवासी संदीप पांडे अपनी मां को लेकर पोखरा गांव से अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते में अचानक एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई। जिसमें संदीप घायल हो गया। घायल को देख हैदरगढ़ की ओर से आ रहा बदमाश युवक घटनास्थल पर रुक गया और घायल को अस्पताल ले जाने के बहाने संदीप को उसी की बाइक पर बैठाकर महराजगंज की ओर निकला। लुटेरे ने जब घायल संदीप को इलाज के लिए कही नही रोका तो उसे शंका हुई और उसने पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही सुखई का पुरवा मोड़ के पास कोतवाली प्रभारी एनके कुशवाहा ने नाकाबन्दी कर दी। नाकाबन्दी देख अपहरणकर्ता युवक व बाइक के साथ ही भाग निकला। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे शनिवार देर रात मोन गांव स्थित बजाज मौर्य की चक्की के पास पकड़ना चाहा जहां पर युवक ने पुलिसकर्मियों के साथ भिड़ गया। आखिर में पुलिस टीम कड़ी मसक्कत के बाद उसे पकड़ने में सफल हुई। पकड़ें गये युवक की जामा तलासी के दौरान पुलिस ने उसके झोले से एक किलो सौ ग्राम पोस्ता छिलका भी बरामद किया। पुलिस के अनुसार अपहरणकर्ता अनूप पुत्र रामसनेही जो कि बड़ भट्टी मजरे लाही थाना हैदरगढ़ बाराबंकी का है। मामले में पुलिस ने पकड़े गये युवक पर अपरहण सहित सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।

About Author@kd

Check Also

जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भंडारण कक्ष का किया मासिक निरीक्षण 

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भण्डारण …

error: Content is protected !!