खबर दृष्टिकोण सुनील मणि
लखनऊ के नगराम क्षेत्र में बहरौली स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज के बोर्ड परीक्षा 2024 में अच्छे अंक से सफल होने वाले विद्यार्थियों का मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज हाई स्कूल स्तर तक राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त है जिसके कारण यहां पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और उनके पास आवश्यक संसाधन की कमी रहती है परंतु बच्चों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर इस अभाव को सफलता में आड़े आने नहीं दिया और परीक्षा में बहुत अच्छे अंक लाकर सिद्ध कर दिया की मेहनत और लगन के आगे अन्य सुविधाएं बौनी हैं।
कार्यक्रम में सभी बच्चों को उनके कक्षा अध्यापक द्वारा रोली का टीका और माला पहनाई गई तत्पश्चात प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा पुरस्कार और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इंटरमीडिएट में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान शनि कुमार 85% अंक लाकर प्राप्त किया जबकि दूसरा स्थान सियारानी ने 75.6% लाकर प्राप्त किया तीसरा स्थान प्रियंका रावत 74.8% को मिला।
हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान सुहानी ने 94.5% अंक लाकर प्राप्त किया। इस छात्रा को जनपदीय टाप टेन की मेरिट में स्थान प्राप्त होता यदि इसके 95 प्रतिशत अंक होते। छात्र सुहानी ने बताया की इस अच्छे परिणाम के पीछे मेरी मेहनत के अलावा सभी गुरुजनों, नानी-नाना, मामा-मामी और कक्षाध्यापक गरिमा मैडम तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा का सराहनीय सहयोग रहा है।
हाईस्कूल में दूसरा स्थान दिव्या 84.16% का रहा विद्यालय स्तर पर तीसरा स्थान कंचन ने 81% अंक लाकर प्राप्त किया। इन सभी को सम्मानित करने के साथ ही हाई स्कूल में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा वर्षा 80.67% एवं इंटरमीडिएट में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा चंद्रकांती 72% को भी प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित किया गया।
सभी छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हमें शुरुआत से ही पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए समय-समय पर विद्यालय में कराई जाने वाली गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए लेकिन घर पर कम से कम 4 से 5 घंटे अवश्य पढ़ाई करनी चाहिए। लक्ष्य और टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करने से परीक्षा के समय तनाव कम रहता है। मेधावी छात्र-छात्राओं के कक्षाध्यापकों को माला पहनाकर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। कक्षा 10 ए की कक्षाध्यापिका कुमारी अंजली ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। कक्षा 10 बी की कक्षाध्यापिका श्रीमती गरिमा देवी ने आगे भी लक्ष्य बनाकर और ज्यादा मेहनत करने का सुझाव देते हुए शुभकामनाएं प्रदान किया। कक्षा 12 की कक्षाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी चौहान ने इसी तरह अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन करने का आशीर्वाद छात्र-छात्राओं को प्रदान किया। कक्षा 12 के कक्षा अध्यापक उमेश कुमार ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया तथा बताया कि आप लोग प्रतियोगी परीक्षाओं में भी भविष्य में बैठेंगे जिसके लिए और अधिक तैयारी की आवश्यकता रहेगी। शिक्षक शम्भू दत्त जी ने जनपद स्तर और राज्य स्तर की मेरिट में शामिल होने का प्रण उपस्थित विद्यार्थियों को दिलाया और आश्वासन दिया कि विद्यालय के गुरुजनों द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अमित कुमार द्वारा किया गया जिन्हें इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सनी कुमार के कक्षा अध्यापक के रूप में माला पहनकर प्रधानाचार्य जी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।