Breaking News

एसडीएम (न्यायिक) शिवमूर्ति सिंह व पीडी प्रेमचंद पटेल को सेवानिवृत्ति के उपरान्त दी भावभीनी विदाई

 

 

 

रायबरेली – जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित समस्त एसडीएम व बीडीओ व जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा तहसील ऊँचाहार में उपजिलाधिकारी (न्यायिक) शिवमूर्ति सिंह व ग्राम्य विकास परियोजना निदेशक प्रेमचंद पटेल को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह आदि देकर भावभीनी बिदाई व हार्दिक बधाई एवं मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।बचत भवन सभागार में आयोजित तहसील ऊँचाहार के उपजिलाधिकारी (न्यायिक) शिवमूर्ति सिंह की विदाई समारोह में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार व नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई के समय सभी लोग भावुक होकर उपजिलाधिकारी (न्यायिक) पद पर कार्यरत रहे शिवमूर्ति सिंह को भावभीनी विदाई दी। उपजिलाधिकारी (न्यायिक) शिवमूर्ति सिंह जी ने 35 वर्ष की सेवा सकुशल सम्पन्न की और उपजिलाधिकारी (न्यायिक) के पद पर रहते हुए शिवमूर्ति सिंह जी के कार्य प्रणाली निष्पक्षता, निर्भीक के साथ ही कर्मचारियों के हितों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने शिवमूर्ति सिंह जी की सादगी के साथ ही कार्यो प्रशंसा की। उपजिलाधिकारी (न्यायिक) शिवमूर्ति सिंह की विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन रामेन्द्र मिश्रा द्वारा किया। उपजिलाधिकारी (न्यायिक) शिवमूर्ति जी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का आभार प्रकट किया तथा सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर धीरज श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र, नाजिर मनोज श्रीवास्तव, प्रशासन अधिकारी बालाजी विद्यार्थी सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारीण/कर्मचारी उपस्थित रहे इसी प्रकार विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में आयोजित ग्राम्य विकास परियोजना निदेशक प्रेमचंद पटेल की विदाई समारोह में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार व जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चौरसिया द्वारा परियोजना निदेशक प्रेमचंद पटेल को भावभीनी विदाई दी तथा विकास भवन के सभी विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों भावभीनी विदाई के समय सभी लोग भावुक हो गये। प्रेमचन्द पटेल जी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का अभार प्रकट किया तथा सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। ज्ञातव है कि ग्राम्य विकास परियोजना निदेशक प्रेमचंद पटेल जी ने 22 वर्ष 10 माह की सेवा सकुशल सम्पन्न की और ग्राम्य विकास परियोजना निदेशक के पद पर रहते हुए प्रेमचन्द्र पटेल जी के कार्य प्रणाली निष्पक्षता, निर्भीक के साथ ही कर्मचारियों के हितों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। डीडीओ एस0एन0 चौरसिया ने प्रेमचन्द्र पटेल जी की सादगी के साथ ही कार्यो की प्रशंसा की।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!