लखनऊ। सरोजनीनगर वार्ड अन्तर्गत विध्यानगर कटहरीबाग़ नीलमथा आज भी विकास कार्यों से कोसों दूर है।यहाँ पर 90% निवासी सेना में कार्यरत हैं या सेवनिवृत्ति हो गये है। बताया जा रहा है कि बीस वर्षों से यहाँ रोड नाली सीवर की माँग की जा रही है किन्तु जिम्मेदार विभाग व अधिकारी मौन व्रत धारण किए हुए हैं। यहाँ के लोग आज भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित योजनाओं से वंचित है जो कि उक्त क्षेत्र माननीय मन्त्रीगणों के निवास से मात्र 4 कि०मी० की दूरी पर है। विध्या नगर कटहरीबाग में आज तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। यहाँ पर सड़क नाली एवं सीवर का निर्माण आज तक विभाग द्वारा नहीं कराया गया है। यहाँ के निवासियों द्वारा प्रति वर्ष हाउस टैक्स भी जमा किया जाता है किंतु सुविधाओं के नाम पर उन्हें कुछ नहीं मिला।। लोगों द्वारा बार-बार पत्राचार करने एवं मुलाकात करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। जिससे क्षेत्रवासी काफी आक्रोशित है।
