Breaking News

बीटेक छात्र ने फांसी लगाई

कानपुर, । कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास-3 में बीटे छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसकी जानकारी के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। पहले मां फिर भाई और अब बीटेक छात्र की खुदकुशी को लेकर संदेह बना है। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है। प्राथमिक छानबीन में सौतेली मां से झगड़ा होने की भी बात सामने आ रही है, वहीं सौतेले भाई के एसआई परिणाम आने के बाद मानसिक तनाव में होने की भी बात कही जा रही है।कल्याणपुर के आवास विकास-3 के सेक्टर 4 में रहने वाले शत्रुघ्न सिंह सेंगर आवास विकास डबलरोड स्थित एसबी कार में नौकरी करते हैं। उनका 23 वर्षीय बेटा अमन सचेंडी के इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र था। शुक्रवार देर रात अमन ने दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर सुबह तक ना उठने पर कमरे पहुंचे भाई शिवम की चीख निकल गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करके पूछताछ की। घरवालों ने पुलिस को बताया कि बीस साल पहले उसकी मां संगीता और चार साल पहले बड़े भाई शुभम ने फांसी लगाकर जान दे दी। इसी बात को लेकर अमन कभी-कभी परेशान हो जाता था।कल्याणपुर इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवारीजनों ने युवक के परेशान होने की बात बताई है। फिलहाल तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!