Breaking News

मिनी ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में चालक की मौत

फतेहपुर, । सरेनी थाना क्षेत्र के जनता बाजार के सामने मिनी ट्रक से पिकअप टकरा गया, हादसे में चालक की माैत हो गई। वहीं छह किसान गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पिकअप सवार किसान रायबरेली के लालगंज की बाजार में सब्जी बेचने गए थे और लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। हुसेनगंज थाने के पिलखिनी गांव निवासी 25 वर्षीय गोरेलाल पुत्र रमेश ने एक वर्ष पहले पिकअप खरीदी थी जिसमें किसानों की सब्जियां लादकर वह लालगंज मंंडी छोडऩे जाता था। शनिवार सुबह वह पड़ोसी गांव फरीदपुर के किसान रामसरन, फूलसिंह, फरसी निवासी नीरज, पिलखिनी निवासी साकिर अली, मोहद्दीनपुर निवासी रामबाबू व संकठा प्रसाद को गाड़ी में बिठाकर उनकी सब्जियां बेचने लालगंज मंडी गया था।मंडी में हरी सब्जियां पालक, बथुआ, भिंडी, मूली, सोयामेथी, फूलगोभी आदि सब्जियां बेचकर चालक सभी किसानों को लेकर आ रहा था। बताते हैं कि सरेनी थाने के जनता बाजार में सामने नीलगाय आ जाने से पिकअप उससे टकराकर डीसीएम से जा भिड़ी जिससे चालक गोरेलाल की मौके पर ही मौत हो गई और पिकअप सवार उक्त सभी किसान जख्मी हो गए।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!