शातिर के कब्जे से चोरी का दो लैपटॉप बरामद |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | पीजीआई पुलिस टीम ने सोमवार को थाना क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर थाने पर दर्ज मुकदमे में एक वांछित चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को चोरी का दो लैपटॉप बरामद हुआ है | जिसपर पुलिस ने दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
पीजीआई थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार को वृन्दावन योजना के सेक्टर 14 से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है | जिसके कब्जे चोरी का दो लैपटॉप बरामद हुआ है | जोकि थाना क्षेत्र से बीते 4 अगस्त को एक बंद मकान से और 18अगस्त को लौलाई जज कालोनी के एक बंद मकान से चोरी किया गया था जिसका मुकदमा स्थानीय थाने पर दर्ज है | पुलिस को शातिर ने अपना परिचय मासूम अली उर्फ इमरान उर्फ चांद बाबू पुत्र पप्पू मस्तान निवासी वेदन टोला थाना सहादतगंज जिला लखनऊ के रूप में दिया है जो अपने साथी संग मिलकर अपने शौक की पूर्ति के लिए बंद घरो को निशाना बना चोरी करता था | शातिर के खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज है और पूर्व में भी जेल जा चूका है |