मुजफ्फरनगर में खतौली शुगर मिल में गन्ने डालकर गांव लौट रहे किसान की बोगी में डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में बोगी क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि किसान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भिजवाया है। गांव खानजहांपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र प्रीतम सिंह शुगर मिल में गन्ने डालने आया था यहां से देर रात्रि युवक बोगी लेकर गांव लौट रहा था।गांव खानजहापुर के निकट जानसठ की ओर से आ रही डीसीएम ने भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी। हादसे में दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्वजन ने अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक किसान के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भिजवाया है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …