ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी। कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर वाराणसी व्यापार मंडल एवं उसकी समस्त इकाइयों द्वारा नगर निगम कार्यालय परिसर में विजय जलूस निकालकर समस्त देशवासियों को बधाई दिया एवं शहीद हुए वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता जताई। शहीदों के बलिदानों को याद करते हुए व्यापारियों ने कहा कि हमारे असली हीरो हमारे देश के सैनिक हैं जो अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपने देश की सीमाओं की रक्षा हेतु हंसते-हंसते शहीद हो जाते हैं हमारा देश वीर सैनिकों का सदैव ऋणी रहेगा एवं उनकी वीरता इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज रहेगी पाकिस्तान द्वारा अपनी कायरता पूर्वक हरकतों का जवाब हमारे सैनिकों द्वारा एक-एक इंच जमीन अपने कब्जे में लेकर और ऊंची व बर्फ़ीली चोटियों पर तिरंगा फहरा कर दिया। कारगिल की ऊंची चोटियों को पाकिस्तान के कब्जे से आजाद करवाते हुए बलिदान देने वाले देश के वीर सपूतों की याद में हर साल कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है इस अवसर पर अजीत सिंह बग्गा, संजय गुप्ता, सत्य प्रकाश जायसवाल, धर्मेन्द्र सिंह, सुनीता सोनी, आरती शर्मा, सुमन सिंह, दिव्या मौर्या, विकास गुप्ता गुनगीत सिंह बग्गा, अनुभव जायसवाल, नितेश साजिदा रहे।