Breaking News

सस्पेंड होने पर भड़का शराबी कांस्टेबल, खुद पर ताना तमंचा

बरेली: सुभाषनगर थाने में बुधवार को बड़ी अनहोनी टल गई। शराबी कांस्टेबल को इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर एसएसपी ने सस्पेंड क्या कर दिया, वह आपा ही खो बैठा। थाने में तमंचा लेकर पहुंचा। स्टाफ के सामने ही तमंचा लोड करते हुए स्वजन को फोन कर कहा कि मेरी मौत के जिम्मेदार इंस्पेक्टर सुभाषनगर होंगे। लोड तमंचा कनपटी पर देख थाने में मौजूद कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। किसी तरह उसे काबू कर तमंचा छीना और एसएसपी को जानकारी दी। एसएसपी के आदेश पर कांस्टेबल के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। ताराचंद वर्ष 2011 बैच का सिपाही है। वह मूलरूप से मुरादाबाद के छजलैट के मुंडाला गांव का रहने वाला है।घटनाक्रम की शुरुआत मंगलवार रात साढ़े आठ बजे हुई। शराब के नशे में कांस्टेबल ताराचंद थाने पहुंचा। साथियों से नशे में अभद्रता करने लगा। मुंशियाने तक दाखिल हो गया। महिला पुलिसकर्मियों के सामने भी अभद्रता करता रहा। सुभाषनगर इंस्पेक्टर नरेश कुमार कश्यप के आदेश पर रात में ही उसका मेडिकल कराया गया तो अल्कोहल की पुष्टि हुई। इंस्पेक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट के साथ पूरा मामला एसएसपी को बताया। एसएसपी ने ताराचंद को सस्पेंड कर दिया। इसकी जानकारी होते ही सुबह साढ़े आठ बजे ताराचंद थाने पहुंचा। कनपटी पर तमंचा तानकर बखेड़ा किया।ताराचंद तमंचा व कारतूस कहां से लाया, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। एसएसपी ने सुभाषनगर पुलिस को तमंचे के बारे में जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। ताराचंद दो वर्ष से अधिक समय से सुभाषनगर थाने में ही तैनात था। यदि ताराचंद खुद को गोली मार लेता, यह सोचकर भी थाने के कर्मी सकते में हैं।ताराचंद को निलंबित करने के साथ उनके खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया गया है। शराब पीकर उसने अभद्रता की थी। मेडिकल में अल्कोहल की पुष्टि भी हुई थी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!