कानपुर, । बर्रा के हेमंत विहार में रहने वाले ऑनलाइन इंग्लिश क्लास टीचर अपनी मासूम बेटी से बहुत प्यार करता था और बीते एक साल से उससे मिल नहीं पा रहा था। इससे परेशान होकर उसने बुधवार को घर के अंदर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसकी मौत से घरवाले बदहवास हो गए, वहीं पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य भी एकत्र किए। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि उसके पास तमंचा कहां से आया।बर्रा के जे-वन हेमंत विहार निवासी सूर्यप्रकाश द्विवेदी ईएसआइ अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद से सेवानिवृत हुए हैं। दो बेटों में छोटे बेटे 37 वर्षीय रितेश ऑनलाइन इंग्लिश क्लास का संचालन करता था और बच्चों को पढ़ाता था। बुधवार को रीतेश घर में अकेला अपने कमरे में था। सूर्य प्रकाश किसी काम से बाहर गए थे और पत्नी सुमन अकेली थीं। इस बीच रीतेश ने बेड पर बैठने के बाद तमंचा माथे में सटाकर खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर सुमन कमरे में पहुंचीं तो बेटे का रक्तरंजित शव देखकर बदहवास हो गईं। पड़ोसी घर के अंदर आए तो माजरा समझते देर नहीं लगाया और सूर्यप्रकाश समेत पुलिस को भी सूचना दी। कुछ ही देर में सूर्यप्रकाश और पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच शुरू कराई। रितेश का बड़ा भाई लोकेश परिवार के साथ मुंबई में रहता है और न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन में इंजीनियर है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …