जिला संवाददाता:-शिवम कश्यप
जनपद लाखीमपुर खीरी तहसील निघासन में सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र निघासन सीएचसी निघासन व पांचों पीएसची के समस्त संविदा कर्मचारियो द्वारा 2 पेज का 7 सूत्री मांगों को लेकर आदरणीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय खीरी को संबोधित करते हुए ज्ञापन के माध्यम से अधीक्षक के सीएचसी निघासन को ज्ञापन दिया ,आपको बता दे कि एएनएमओ का नारा है कि हमारी मांगे पूरी करो ,हमे परमानेंट करो,हमारा वेतन बढ़ाओ ,बीमा पालसी, सातवां वेतन आयोग का लाभ ,अंतर जनपदीय ट्रांसफर पालसी आदि नारे लगाये। एनएचएम के संविदा कर्मचारियों ने मिशन निदेशक कार्यालय का घेराव किया था उन्होंने सात सूत्रीय मांगों में विनियमितीकरण, समायोजन सृजित पदों का विभाग में सर्जन करना, वेतन पालिसी व वेतन विसंगति को दूर करना, सातवें वेतन आयोग का लाभ,जॉब सिक्योरिटी, रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण की सुविधा, आउटडोर नीति को खत्म करना, बीमा पालिसी, आशा बहुओं का लेकर अपना मांग पत्र भी दिया था मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन मिला था परंतु 2 माह बीत जाने पर आवेदन की मांगे पूरी नहीं हुई आज 1 दिसंबर को सभी है एएनएमो ने मिलकर सीएचसी निघासन आज 1 दिसम्बर को फिर से धरना प्रदर्शन किया इस दौरान उपास्थि सभी सम्मानित संविदा स्टाफ मोजूद रहे ।