ग्रामीणों ने प्रधान के काले कारनामे उजागर किए तो बौखलाए प्रधान ने ग्रामीण पर दर्ज करवाया एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा
खीरी , प्रधान के काले कारनामे उजागर करने के लिए जब ग्रामीणों ने शिकायत की तो इससे बौखलाए प्रधान ने शिकायतकर्ताओं पर ही नाजायज उत्पीड़न करने की नियत से फर्जी तरीके से एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करवा दिया। शिकायतकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।तिकुनिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कड़िया के निवासी गुरबख्श सिंह पुत्र मोहर सिंह व प्रेम सिंह पुत्र गुरबचन सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत कड़िया की वर्तमान ग्राम प्रधान मीना देवी व प्रधान पति भीम बहादुर द्वारा ग्राम पंचायत के सरकारी जमीन पर लोगों से पैसा लेकर बांट बांट कर दे दिया गया और ग्राम समाज की भूमि में लगे सेमल के लगभग चालीस पेड़ों को कटवा कर बेच दिया गया।जिसके विरुद्ध हम लोगों द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई।जिसकी जांच में आरोप भी सही पाए गए। उन्होंने बताया कि हम लोगों की शिकायत से बौखलाकर ग्राम प्रधानपति भीम बहादुर ने हम लोगों से शिकायत वापस लेने को कहा और कहा कि यदि शिकायत वापस नहीं लोगे तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना।इसी क्रम में उक्त ग्राम प्रधान मीना देवी व प्रधान पति भीमबहादुर ने झूठी व फर्जी कहानी गढ़कर हम लोगों के ऊपर फर्जी तरीके से एससी एसटीएक्ट का मुकदमा कोतवाली दुनिया में दर्ज करा दिया जिससे हम लोग काफी आहत हैं और हम लोग पूर्णता निर्दोष हैं किंतु ग्राम प्रधान प्रधान पति द्वारा रंजिशन हम लोगों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा कायम करवाकर हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है।
