Breaking News

व्यापारी क़े घर अज्ञात कारणों से लगी आग से हुए नुकसान पर तहसील कर्मियों ने नही ली रुचि।

 

 

महराजगंज रायबरेली।
विगत दिनो व्यापारी क़े घर अज्ञात कारणों से लगी आग से हुए नुकसान पर तहसील कर्मियों क़ी रुचि ना लेने से आक्रोशित व्यापार मंडल क़े पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी क़ो ज्ञापन देकर सरकारी लाभ दिए जाने क़ी मांग क़ी हैं।
बताते चले क़ी बीते एक सप्ताह पूर्व हलोर व्यापार मंडल क़े अध्यक्ष प्रदीप पटेल क़े घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग लगने से से दुधारू भैंस बुरी तरह जख्मी एवं उसके बच्चे क़ी मौत हो गयी इस दौरान आग से गृहस्थी भी जलकर राख हो गयी। किन्तु क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मामले में किसी प्रकार क़ी रुचि नही दिखाई गयी। जिस पर आक्रोशित अखिल भारतीय व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष रिंकू जायसवाल क़ी अगुवाई में दर्जनो व्यापारियो ने एसडीएम सालिक राम क़ो ज्ञापन देकर पीड़ित प्रदीप पटेल क़ो सरकारी सहायता प्रदान किए जाने क़ी मांग क़ी। प्रकरण में एसडीएम ने तहसीलदार अनिल पाठक क़ो जांच कराकर मुआवजा राशि दिए जाने क़ो निर्देशित किया हैं।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!