मेरठ, । मेरठ पौड़ी मार्ग पर बहसूमा क्षेत्र अंतर्गत गैस गोदाम के पास रविवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल को मेरठ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बहसूमा निवासी छत्रपाल 55 वर्षीय पुत्र राम सिंह रविवार शाम को बाइक से बहसूमा वापस अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह गैस एजेंसी गोदाम के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे किसी वाहन वाहन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने घायल व्यक्ति को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
