– कोरी समाज ने एक जुट होकर जताया भाजपा प्रत्याशी पर अपना भरोसा
रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
उरई। जो व्यक्ति एक दल का नहीं हो सकता वह अपने समाज का कैसे हो सकता है। सपा प्रत्याशी की यही रवैया अब उनके लिए परेशानी का बड़ा कारण बनता जा रहा है। कभी सपा तो, कभी भाजपा के लिए अपनी निष्ठा दांव पर लगाना वाले सपा प्रत्याशी के खिलाफ अब उनके समाज के लोगों ने ही बिगुल फूंक दिया है। कोरी समाज के कई दिग्गज नेताओं ने मंगलवार को एक बैठक कर उरई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पर अपना भरोसा जताया, साथ ही जिताने की रणनीति तैयार की। जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनैतिक समीकरण भी तेजी से बदल रहे है। कभी कोरी समाज का वोट एक मुश्त लेने का दंभ भरने वाले उरई सुरक्षित सीट से सपा के प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा का कोरी समाज धीरे-धीरे अब साथ छोड़ने लगा है। मंगलवार को कोरी समाज के कई बड़े नेताओं ने एक बैठक कर भाजपा के प्रत्याशी गौरी शंकर वर्मा के पक्ष में लामबंद होने की बात कही गई। इतना ही नहीं समाज के लोगों का कहना है कि पूरा कोरी समाज एक जुट है। इतना ही नहीं कोरी समाज अब भाजपा प्रत्याशी गौरी शंकर वर्मा के पक्ष में न केवल मतदान करेगा बल्कि भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार भी करेगा। कोरी समाज की आज की बैठक होने व कोरी समाज के एकजुट होने से सपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
