Breaking News

निजी कंपनी के कर्मचारी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

हाथरस, । इगलास के गांव करूआ निवासी युवक गुजरात के जैसलमेर में एक निजी कंपनी में बतौर कर्मचारी तैनात था। रविवार की देर शाम को वो गुजरात जाने के लिए घर से निकला। रविवार की तड़के कोतवाली हाथरस गेट के हतीसा भंगवतपुर के निकट युवक का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गांव करूआ निवासी 32 वर्षीय हरेंद्र गुजरात के जैसलमेर में नौकरी करता था। रविवार सुबह उसका शव हतीसा भंगवतपुर के निकट रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिलने की सूचना पर परिवार में हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही शव मिलने की सूचना पर स्वजन कोतवाली हाथरस गेट पर पहुंच गए। स्वजन ने पुलिस को लिखकर दिया कि रविवार की शाम को नौकरी पर जाने की बात कहकर हरेंद्र निकला था। मृतक को नशा करने का शौंक था। नशे की हालत में वो ट्रेन से गिर गया होगा,जिससे उसकी मौत हो गई।

About Author@kd

Check Also

सड़क हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान गुलावठी। बुलंदशहर मार्ग पर ग्राम बराल के निकट …

error: Content is protected !!