बातचीत का ऑडियो क्लिप हुआ था तेजी से वायरल
पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी हसनगंज से जांच कर कार्रवाई करने की बात कही
उन्नाव । मामला कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव का है जहां दो पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा है 2 दिन पूर्व उसी प्रकरण को लेकर कोतवाली प्रभारी अजगैन जंग बहादुर पांडे से एक किसान संगठन से ताल्लुक रखने वाली महिला ने बातचीत की जिसमें बातचीत के दौरान कोतवाली प्रभारी महिला को गालियों से नवाजाते नजर आ रहे हैं यही नहीं रुके उस महिला को दलाल और हाथ पैर तोड़ने की धमकी भी दे रहे हैं बीते दिनों से लगातार अलग अलग तरीके से ऑडियो क्लिप वायरल कराई जा रही है जिस को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने क्षेत्राधिकारी हसनगंज को इस मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही वहीं इससे पूर्व भी कोतवाली प्रभारी पर क्षेत्र के एक समाजसेवी के पिता से बातचीत के दौरान गाली देने का ऑडियो वायरल हुआ था सूत्र बताते हैं जेबी पांडे कोतवाली प्रभारी से क्षेत्राधिकारी के रेस में भी हैं इसीलिए गुडविल के चक्कर में फर्जी मुकदमे लगा कर धड़ाधड़ प्रेस नोट जारी कर पदोन्नति चाहते हैं।वही पाली के मजरा मीत खेड़ा निवासी धर्मवीर यादव ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमे सिपाही वीरेंद्र चौरसिया एक अन्य पर मारपीट जबरन मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने का आरोप लगाया।
