Breaking News

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 89% काम पूरा, दिसंबर के अंत तक सार्वजनिक परिवहन के लिए चालू हो जाएगी एक लेन

 

पूर्वाचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के बाद प्रदेश सरकार का जोर चुनाव से पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे

 

जालौन– योगी सरकार ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण में तेजी लाने के लिए इसकी प्रगति की समीक्षा तेजी से शुरू कर दी है इसके लिए अपर मुख्य सचिव गृह और यूपीडा के निदेशक अवनीश अवस्थी का हेलीकॉप्टर रविवार को उरई तहसील के डकोर ब्लॉक में उतरा इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगी गावर कंपनी के अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ उनकी बैठक भी हुई इसमें यह बताया गया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का 89% कार्य पूरा हो चुका है जल्द ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा इससे दिल्ली और चित्रकूट के बीच का सफर मात्र 6 घंटे में पूरा किया जा सकेगा

तैयार बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी का उड़न खटोला उरई तहसील के डकोर ब्लॉक की बेतवा नदी के पुल पर उतरा उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को जल्द से जल्द पूरा करने और किसी भी क्वालिटी में समझौता न करने के निर्देश दिए

बैठक करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अवनीश अवस्थी ने बताया कि जालौन जिले में बेतवा नदी पुल पूरा बनकर तैयार हो गया है यह 18 महीने में पूरा किया गया है 850 मीटर का यह पुल इतनी जल्दी बना देना अपने आप में रिकॉर्ड है गावर कंपनी अपने समय सीमा के अंदर काम को पूरा करने में लगी हुई है।

इन्होंने काफी तेजी से काम किया कहा कि सरकार का प्रयास है कि जल्दी से जल्दी एक्सप्रेस वे पर हिस्सा पूरा कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए खोल दिया जाए अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया हमारा कोई भी लैंड डिस्प्यूट नहीं बचा है जिला प्रशासन से सभी लोग संतुष्ट हैं पुलिस का पूरा सहयोग मिला।

इसके अलावा क्वालिटी में कोई कॉम्प्रोमाइज नही किया गया है बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री जी ने शिलान्यास किया था इसे मुख्यमंत्री के निर्देशन पर पूरा किया जा रहा है उनका सपना है कि चित्रकूट से दिल्ली लोग 6 घंटे में पहुंच जाएं यह सरकार का लक्ष्य और उस लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश की जा रही है

अपर मुख्य सचिव ने बताया मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर हम लोग हवाई सर्वेक्षण करने के बाद रिपोर्ट करेंगे सरकार का प्रयास है कि बचा हुआ काम ज्यादा से ज्यादा मेन पावर लगाकर इस एक्सप्रेस को पूरा कर लिया जाए।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!