मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के कनकहा गांव निवासी सोनी ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया 26नवम्बर 2020 को उसका विवाह करूणा शंकर निवासी रामपुर गढी जमुनी थाना निगोहां से हुआ था,शादी के कुछ दिन तक सब ठीक ठाक रहा लेकिन उसके बाद कम दहेज लाने को लेकर पति करूणा शंकर,ससुर राम बहादुर,सास भोलावती,देवर उमांशकर,ननंद सीमा,प्रीति,अजंली आये दिन प्रताड़ित करने लगी,दहेज की मांग पुरी ना होने पर मायके वालो से उसका मिलना तक बंद करा दिया,5जुलाई2021 को अपने पिता से दहेज में चार लाख रूपये,सोने की अगूंठी व चेन की मांग कर बुरी तरह पिटाई कर जान से मारने का प्रयास करते हुये घर से निकला दिया,जिसके बाद उसने अपने मायके पहुंचकर परिजनो से आपबीती बताई ओर वहा रहने लगी,इस दौरान पति समेत कोई भी ससुरालीजन उसका हाल तक लेने नही आये,जिसके बाद पति करूणा शंकर ने बिना उसे तलाक दिये साधना नाम की लड़की से 25जनवरी2023 को कोर्ट में विवाह कर दिया।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति समेत सात के विरूद्व दहेज प्रथा,डीपी एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।