Breaking News

कौशांबी में युवक को बदमाशों ने मारी गोली

 

कौशांबी , । स्वतंत्रता दिवस की शाम कौशांबी जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के मकदूमपुर चौकी इलाके के खुर्द और असरावल गांव के बीच रविवार दोपहर बाइक सवार युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। उसके बाएं पैर में गोली धंसी। घायल युवक सड़क किनारे गड्डे में जा गिरा। इसके बाद आसपास के लोगों के घेरने पर अपराधी फायरिंग करते हुए बदमाश भाग निकले। लहूलुहान हालत में घायल युवक को चायल सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया है।नेवादा विकास खंड के लोधउर गांव निवासी सलगम पुत्र पुद्दा मजदूरी कर परिवार का गुजारा0 करता है। सलगम के मुताबिक चायल तहसील के जलालपुर भर्ती गांव में उसकी बहन रीना की ससुराल है। रविवार की दोपहर वह बाइक पर अपनी बहन के घर जलालपुर भर्ती गांव जा रहा था। इस बीच समय करीब दो बजे जैसे ही वह असरावल और खुद गांव के मध्य आबादी क्षेत्र से बाहर पहुंचा तो वह गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका करने लगा। आरोप है कि इस बीच एक कार में चार बदमाश आए और उस पर तमंचा से फायर झोंक दिया। गोली उसके बाएं पैर में लग गई। वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। अपराधियों ने उस पर दूसरा फायर करने का प्रयास किया लेकिन तभी गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ललकारते हुए घटनास्थल पर जुटने लगे। खुद को घिरता देख बदमाश फायरिंग करते हुए कार में बैठकर भाग गए। लोगों ने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ मिटन में पुलिस वहां पहुंची और घायल सलगम को चायल सीएचसी भेजा। गोली लगने का मामला होने की वजह से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी होने पर स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए। पीड़ित ने गांव केे ही एक व्यक्ति से खेत से चारा काटने के दौरान हुए विवाद की रंजिश को इस घटना का कारण बताया है। पिपरी इंस्पेक्टर राधेश्याम वर्मा का कहना है कि गोली मारने की घटना की जांच हो रही है। मुकदमा लिखकर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

स्वास्थ्य शिविर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, जांच में हर दूसरा व्यक्ति मानसिक बीमार

    खबर दृष्टिकोण, संवाददाता   बाराबंकी। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को …

error: Content is protected !!