Breaking News

मतदान केंद्रों पर तेजी से चल रहा है मतदाता पुनरीक्षण का कार्य


मोहनलालगंज लखनऊ

बूथ स्तर पर मतदाता सूची में वोट बढ़ाने और नाम संशोधन
के लिए प्रक्रिया निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण अभियान की शुरूआत की गई नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो के मतदान केंद्रों पर शनिवार को भी बीएलओ ने बैठकर मतदाता सूची का प्रदर्शन किया। इस मौके पर काफी संख्या में युवक युवतियां अपना नाम मतदाता सूची में बढ़वाने के लिए पहुंचे। हालांकि मतदान केंद्रों पर बहुत कम लोग ही नजर आए। मोहनलालगंज नगर पंचायत के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मऊ प्रथम में बनाए गए मतदान केंद्र की भाग संख्या 199, 200, 201 व 202 मैं मतदाता सूची में वोट बढ़ाने और नाम संशोधन के लिए प्रक्रिया निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। मतदान केंद्र पर लोगों के नाम घटाने, बढ़ाने व संशोधन का कार्य निर्वाचक नामावली में लगे बीएलओ द्वारा किया जा रहा है जिसमें जनवरी 2022 तक जो भी व्यक्ति 18 वर्ष का हो रहा है उसका नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराने की बात कही जा रही है जो लोग अपना घर बार छोड़कर अन्यत्र कहीं रहने लगे हैं या फिर जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। इस संबंध में बीएलओ बृजेश कुमार ने बताया की निर्वाचक नामावली में नाम घटाने बढ़ाने के कार्य में व्यापक प्रचार प्रसार के बावजूद भी मतदान केंद्रों पर बहुत कम लोग नजर आ रहे हैं इसके बावजूद जो लोग मतदान केंद्रों पर आ रहे हैं उनके आवेदन पत्रों को जांचने परखने के उपरांत उनके नामों को बढ़ाने घटाने के साथ ही ग्राम सभा छोड़ कर अन्यत्र जाने वालों तथा मृतकों के नाम हटाने का कार्य भी अंजाम दिया जा रहा है। मौके पर मौजूद बीएलओ बृजेश कुमार ने बताया कि भाग संख्या 199 पर 09, भाग संख्या 300 पर 05, भाग संख्या 201 पर 10 तथा भाग संख्या 202 पर 50 लोगों ने अपने आवेदन किए। इस मौके पर बीएलओ बृजेश, बीएलओ अंजुम, बीएलओ सलमा बानो बृजेश व बीएलओ वंदना के साथ समाजसेवी अमरेंद्र यादव बाबा, मो. आरिफ व मो. रहीश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!