कानपुर, । कल्याणपुर में निजी अस्पताल की 20 वर्षीय नर्स ने रविवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर नर्स की डायरी मिली, उसमें दोस्त अमन के नाम संदेश में लिखा था कि कोई व्यक्ति फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। मृतका के फोन की जांच में सामने आया कि आत्महत्या से पहले रात 12 बजे उसने एक दोस्त से वीडियो काल पर बात भी की थी। पुलिस उस दोस्त की तलाश कर रही है।मूलरूप से इटावा के ऊसराहार थानाक्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी रीबुल उर्फ शिवा अशोक नगर खलवा में किराये पर रहती थी। रामा डेंटल कालेज से एएनएम का कोर्स करने के साथ ही वह दो माह से केशवपुरम स्थित निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स की नौकरी कर रही थी। रविवार रात खाना खाने के बाद रीबुल कमरे में सोने गई थी। देर रात करीब दो बजे कुछ गिरने की आवाज सुनकर मकान मालकिन उठीं तो देखा कि रीबुल का शव फंदे से लटका था। इटावा से आए माता-पिता और बहनें शव देख बेहाल हो गईं। थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि रीबुल की एक डायरी मिली है। इसमें अमन नामक शख्स को संबोधित पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है, अमन कहां हो, हास्पिटल क्यों नहीं आ रहे हो। उसकी वजह से दिमाग खराब है। तुम्हारे पास उसका फोन तो नहीं आया। हमने उसको ब्लाक कर दिया है, तुमसे तो नहीं कुछ पूछ रहा था। अगर पूछे तो बताना, पता है न क्या बताओगे। हमको फोटो वायरल करने को बोल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि अमन से पूछताछ की जाएगी। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।