सैकड़ों व्यापारियों सहित व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व वकीलों का लगा रहा जमावड़ा,
लगभग छः घंटे चले हंगामे के बाद व्यापारी को छोड़ा गया, व्यापारी का मोबाइल फोन जब्त,
आलमबाग कोतवाली इलाके का मामला,
आलमबाग,
आलमबाग पुलिस द्वारा शनिवार दोपहर एक व्यापारी नेता को पूछताछ के लिए बुलाया गया और बैठा लिया गया। जिसकी सूचना व्यापारियों में फैलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में आलमबाग व्यापारियों सहित व्यापार मण्डल के पदाधिकारी स्थानीय आलमबाग कोतवाली पहुंचे और पूछताछ के लिए थाने बुलाए गए व्यापारी को छोड़ने की जिद पर अड गए और थाने के मुख्यद्वार पर हंगामा करने लगे। जिसके बाद व्यापारियों की जिद के आगे नतमस्तक पुलिस ने व्यापारी नेता का मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए जब्त करते हुए थाने बुलाए गए व्यापारी को उसके पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
आलमबाग नटखेडा रोड व्यापार मण्डल अध्यक्ष कास्मेटिक व्यापारी रतपाल सिंह गोल्डी को आलमबाग पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए शनिवार को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाकर बैठा लिया था। जिसकी जानकारी व्यापारियों में फैलते ही आग की तरह फैैल गई। जिसके बाद सैकड़ों व्यापारियों समेत व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने थाने का घेराव कर लिया और व्यापारी नेता को थाने पर बैैैैठाए जाने को लेकर हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिसकी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को होते ही शाम लगभग 6:00 बजे आलमबाग कोतवाली पहुंचे डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा ने पूछताछ के बाद व्यापारी नेता को छोड़ देने का आश्वासन देकर व्यापारियों को शांत कराया और लगभग आधे घंटे की पूछताछ के बाद व्यापारी नेता के मोबाइल फोन को जब्त कर व्यापारी नेता को उसके भाई गुरदीप सिंह लाटी के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं डीसीपी पश्चिम ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारी नेता किसी मामले में घटना की जानकारी होने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बातचीत के उपरांत व्यापारी नेता का मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा जिसमें कुछ डेटा रिकवरी किया जाएगा। वहीं सूत्रों की मानें तो बीते एक माह पूर्व आलमबाग क्षेत्र में रेस्टोरेंट संचालक के हत्याकांड मामले में शामिल लोगों की तलाश पुलिस की सरगर्मी से जारी है। इस मामले में पुलिस को व्यापारी नेता के सम्बंध के सुराग की छानबीन की जानकारी के लिए व्यापारी नेता के फोन को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।