खबर दृष्टिकोण
सिधौली/ सीतापुर। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त
भारत निर्वाचन आयोग मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र में चांदपुर घाट की मांग को लेकर ग्राम पंचायत चांदपुर, बगु लापारा, भीखपुर, जल्लाबाद व फिरोजपुर के मतदाताओं के द्वारा चुनाव बहिष्कार का एलान किया है।
हम मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र की विधान सभा सिधौली सुरक्षित के
मतदाता आपसे मांग करते आए हैं कि हम सब ग्रामवासी व क्षेत्रवासी ग्राम पंचायत चांदपुर, वि0खं0 गोंदलामऊ, जनपद-सीतापुर में सरांय नदी पर चांदपुर पुल के निर्माण के संबंध में लम्बे समय से मांग करते चले आ रहे हैं। लेकिन हम लोगों की मांगे हर बार अनसुनी हो जाती है। चांदपुर घाट का यदि निर्माण हो जाए तो हिण्डौरा, कुर्सी व बालपुर ग्राम पंचायतों के समस्त गांवों का आवागमन भी सुगम हो जाएगा। चांदपुर से सिधौली तहसील मुख्यालय के मध्य दूरी 07 किमी0 है। जबकि दूसरे तरफ से घूमकर सिधौली संपर्क हेतु दूरी 22 किमी0 तय करनी पड़ती है। यह दूरी 7 किमी0 की बनिस्बत बहुत अधिक है। चांदपुर घाट के पुल निर्माण हेतु सपा के शासन काल से सत्तारूढ़ भाजपा के शासन तक में अधिकारियों द्वारा 8 से 10 बार निरीक्षण किया जा चुका है किन्तु कतिपय कारणों से अभी तक पुल का प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हुआ है। चांदपुर के इस पार जल्लाबाद में राजकीय इण्टर कॉलेज है तथा नदी के उस पार के छात्र-छात्राओं की शिक्षा भी सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। बाढ़ के समय नदी विकराल रुप ले लेती है। किसानों की फसल हर वर्ष डूब जाती है। बाढ़ की विभीषका से कई गांवों को जूझना पड़ता है।
ग्रामीणों ने सरायन नदी के चांदपुर घाट पर पुल निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव स्वीकृत कर निर्माण कराए ताकि क्षेत्रीय जनता को राहत मिल सके। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।