Breaking News

समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

 

रायबरेलीl 26 नवंबरl समाजवादी पार्टी द्वारा ग्राम चक पंचम मजरे दतौली में विनोद यादव के आवास पर प्रमुख समाजवादी नेता राम मनोहर पासवान की अध्यक्षता में संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया lकार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार यादव एडवोकेट पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व रायबरेली ने कहा कि संविधान दिवस प्रत्येक 26 नवंबर को मनाया जाता है lआज ही के दिन 1949 में भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ थाl डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान को 2 साल 11 माह 18 दिन में तैयार करके राष्ट्र को समर्पित कर दिया थाl भारत बटवारा के बाद संविधान सभा में कुल 299 सदस्य थे जिनमें 70 सदस्य रियासतों के प्रतिनिधि थेl संविधान मसौदा कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर थे तथा जवाहरलाल नेहरू डॉ राजेंद्र प्रसाद बल्लभ भाई पटेल तथा मौलाना अब्दुल कलाम आजाद आदि संविधान सभा मसौदा कमेटी के प्रमुख सदस्य थेl जिस पर अनुमानित एक करोड़ रुपया खर्च आया था lभारत का संविधान हस्तलिखित हैl भारत के संविधान में भारत को संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया गया थाl जिसमें प्रत्येक भारतीय को एक मानव के रूप में मौलिक अधिकार प्रदत्त हैं lसाथ ही समाज के वंचित वर्ग को विशेष अवसर देकर उसे राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ने का अधिकार संविधान देता हैl किंतु कुछ राष्ट्र विरोधी तत्व भारत के संविधान पर हमला तथा संविधान की आत्मा धर्मनिरपेक्षता पर कुठाराघात कर रहे हैं lजिससे भारत के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह भारत के संविधान की रक्षा करें तथा संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित सामाजिक आर्थिक राजनीतिक न्याय के लिए तथा राष्ट्र की एकता व अखंडता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर संविधान को अंगीकृत करें एवं आत्मअर्पित करें lसभा कौ अन्य लोगों के अलावा राम शंकर यादव चंद्रबली पासवान शैलेश सिंह जितेंद्र संतोष कुमार मोहन सिंह चौहान दुर्गा पाल सिंह चौहान अनूप ने संबोधित किया सभा का संचालन समाजवादी नेत्री विमला देवी ने किया l

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!