Breaking News

संविधान दिवस पर कांग्रेस सदस्यता महाअभियान क़ी हुई शुरुआत

 

रायबरेली। संविधान दिवस पर कांग्रेस सदस्यता महाअभियान क़ी शुरुआत तहसील गेट पर कैनोपी लगाकर शुरू क़ी गयी। इस दौरान इस महाअभियान में लोगो ने रुचि दिखाते हुए बढ़ चढ़ कर सदस्यता ली।बताते चले क़ी प्रियंका गांधी क़े यूपी प्रभारी बनने एवं लगातार सरकार क़े खिलाफ मुद्दा उठाने से चर्चा में आई कांग्रेस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व लोगो क़ो जोड़ने क़ो लेकर सदस्यता महाअभियान क़ी शुरुआत गुरुवार से क़ी गयी। आयोजित कार्यक्रम क़े प्रथम दिन टीम सुशील पासी क़े सदस्यों द्वारा तहसील गेट पर कैनोपी लगा कर लोगो क़ी सदस्यता फार्म भर कर कांग्रेस क़े सदस्यता महाअभियान से जोड़ा। सदस्यता अभियान क़े पहले दिन ही यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी एवं प्रदेश महासचिव सुशील पासी पर भरोसा जताते हुए सूरज वर्मा, संकठा प्रसाद दुवेदी, विनय मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, अर्जुन प्रसाद, मान सिंह, जयशंकर मिश्रा, संजय दुवेदी, आदित्य, हिम्मत सिंह, अर्जुन यादव, रामचन्द्र सिंह, रघुराज, विक्रम यादव, अरविंद यादव, रोहित मिश्रा समेत एक सैकड़ा लोगो ने सदस्यता फार्म भरा। सदस्यता दिलाने वालो में बृजेश कुमार, रामनरेश मौर्य, सच्चिदानंद त्रिपाठी, दिलीप शर्मा, मनोज कुमार,योगेंद्र कुमार, मोनू, मों.रईस, आदित्य मौर्य, ओमप्रकाश, धर्मेन्द्र मौर्य, अंकित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!