कर्नलगंज, गोण्डा।उपजिलाधिकारी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान रविवार को एक बड़े ट्राले पर लदी करीब पंद्रह लाख रुपए की बेशकीमती शीशम व सागौन की लकड़ी को उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ा और कोतवाली लाकर कार्यवाही शुरू कर दी।रविवार को कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्रामपंचायत सकरौरा ग्रामीण के मजरा गज्जू पुरवा में एक ट्रैक्टर बड़े ट्राले पर लदी करीब साठ बोटा लकड़ी जो सुर्ख पकी हुई थी। जिसकी कीमत अनुमानित पंद्रह लाख रुपए बताई जा रही है। उपजिलाधिकारी की गाड़ी को देखकर ट्रैक्टर चालक ट्राली खड़ी करके ट्रैक्टर खोला और लेकर भाग गया। उपजिलाधिकारी ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग के दरोगा को दिया। मौके पर दोनों विभागों की टीम ने पहुंचकर ट्रैक्टर की व्यवस्था करके लकड़ी लदे ट्राले को कोतवाली लेकर आए। उपजिलाधिकारी ने दोनों विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उक्त संबंध में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि लकड़ी को छोड़कर ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रेक्टर लेकर भाग गया। जिस पर लकड़ी जब्त करने एवं कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस व वन विभाग को दिए गए हैं। वहीं प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर पुलिस भेजकर लकड़ी को थाने लाया गया है। वन विभाग की तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। वन विभाग के दरोगा अशोक कुमार पाण्डेय का कहना है कि लकड़ी लावारिस हालत में ट्राले पर लदी पाई गई। जिसे पुलिस के सहयोग से कोतवाली लाया गया है। पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। वहीं लकड़ी की अनुमानित कीमत करीब पंद्रह लाख रुपए बताई जा रही है।