शाहजहांपुर में छात्र की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश ने दो अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई है। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मामला कलान के निकुर्रा गांव का है। जहां रहने वाले आरोपितों ने स्कूल पढ़ने जा रहे छात्र की रंजिश के चलते सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।कलान के निकुर्रा गांव निवासी रामवीर ने बताया कि 28 जनवरी 2015 की सुबह वह अपने भाई के साथ गेहूं के खेत में दवा लगा था। उनका बेटा अनमोल गांव के बच्चों के साथ खेत के रास्ते स्कूल पढने जा रहा था। पास में सोरन के खेत में घात लगाकर बैठे मनोज व सुनील ने अनमोल को पकड़ लिया, और उसके सिर में एक-एक गोली मार दी, जिससे अनमोल की मौत हो गई।रामवीर ने बताया कि मनोज के भाई विजय ने उनके घर के पते पर अपना वोट बनवाया था। इसकी शिकायत उन्होंने तहसील दिवस में कर दी थी, जिससे मनोज रंजिश मानने लगा था। पुलिस ने इस मामले में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया।
