सौरभ झा
कोंच- नगर के महाविद्यालय, इंटर कॉलेज एवं परिषदीय विद्यालयो के छात्र छात्राओं ने सड़क पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली वही तहसील परिषर में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया।
आगामी 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीएम राजेंश सिंह एवं सीओ शाहिदा नसरीन एवँ प्राचार्य टी आर निरंजन के नेतृत्व में नगर के मथुरा प्रसाद महाविद्यालय,नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज,कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज, एसटीके बालिका इंटर कॉलेज, सेठ विन्द्रावन इंटर कॉलेज,एसआरपी इंटर कॉलेज एवँ परिषदीय विद्यालयो के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली नगर मार्कण्डेश्वर चौराहा, सागर चौकी,चन्द्रकुआ, स्टेट बैंक, पाबर हाउस होते हुए तहसील परिषर पहुची जहां उन्होंने नुक्कड़ नाटक एवँ कई भाषण प्रस्तुत किये छात्रा सलौनी झा,मुस्कान झा,बैष्णवी झा नुक्कड़ नाटक पेश करते हुए कहा कि बनो राष्ट्रीय के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदात और किसी के लालच में न आये अपने मन से अपने मताधिकार का प्रयोग करें पहले जल पान फिर मतदान वही मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के एनसीसी के छात्रों ने चन्द्रकुआ चौराहा पर भाषण प्रस्तुत किये नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य प्रेमा मिश्रा ने कहा कि अधिक से अधिक मतदान करें मतदाता की के बहकाबे में न आये निडर होकर अपना मताधिकार का प्रयोग करें इस दौरान प्रधानाचार्य सतीश सिंह,कुंती निरंजन,टी आर निरंजन नीलेश सिंह,संजय सिंघाल,हरिश्चंद्र तिवारी मनोज कुमार,अतुल सोनी,हेमन्त झा,आर के शर्मा,विनय बाथम,मुनीश महाराज,फिरोज अली,संदीप खरे सहित कई शिक्षक एवँ भारी पुलिस बल मौजूद रहा
