Breaking News

परिषदीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मोहनलालगंज लखनऊ

 

मोहनलालगंज खंड विकास के ग्राम पंचायत कनकहा स्थित खेल के मैदान में ब्लॉक स्तरीय परिषदीय विद्यालयों की बाल क्रीड़ा एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागियों ने अपने हुनर का कौशल दिखाया जिसमें खो खो कबड्डी वालीबाल दौड़ ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताओं में अलग -अलग स्कूल के बच्चों ने अपना अपना परचम लहराया बाल कीड़ा खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मोहनलालगंज उपजिला धिकारी डॉक्टर शुभी सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया वही बच्चों को संबोधित करते हुए मोहनलालगंज उपजिला धिकारी ने कहा कि खेलो से ना केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि बालक का मानसिक सामाजिक समरसता का भी विकास होता है खेलो में विजयी होना उतना महत्वपूर्ण नही जितना उनमें प्रतिभाग करना स्वागत गीत एवं गणेश वंदना मैं शानदार प्रस्तुति देने वाली धनुवासाड प्राथमिक विद्यालय कक्षा पांच की छात्रा रोशनी यादव को मोहनलालगंज उपजिला धिकारी ने ग्यारह सौ रुपए नगद पुरस्कार देकर छात्रा का उत्साहवर्धन किया खेल प्रतियोगिताएं खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुई खंड शिक्षाधिकारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहां की स्कूलों में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागियों को हुनर दिखाने का मौका मिलता है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं एक दिन देश में आगे बढ़कर अपने क्षेत्र सहित परिजनों का नाम रोशन करने का काम करेंगे

प्रतियोगिता में ब्लाक के 210 परिषदीय विद्यालयों के न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेलो में 1200 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के प्रभारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार दीक्षित ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में दौड़ कबड्डी खो खो कूद बालीबाल एवम् योगा डम्बल आदि के अलावा नाटक लेखन आदि की प्रतियोगिताएं हुई बालिका स्तर में 100 मीटर दौड़ में शिवांशी गौतम खेड़ा 200 मीटर में अंजली भौंदरी 400 मीटर में आसमा कनकहा ने विजय पताका फहराई बालको में 100 200 मीटर दौड़ में रामकृष्ण दयालपुर प्रथम 400 मीटर में सुमित हुलास खेड़ा प्रथम रहे बालीबाल बालिका में दयालपुर प्रथम व बालक में भौंदरी प्रथम रहे लम्बी कूद में बालिकाओं में बालको में विनीत प्रथम व बालिकाओं में मानसी प्रथम रहे कबड्डी में दयालपुर व गौतम खेड़ा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर विजयी रहे चक्का फेक में अवध किशोर भौंदरी प्रथम व दीपांसी विजयी रहे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुस्कार बालको में सुमित करोरा व बालिकाओं में अंजली भौंदरी को चुना गया कार्यक्रम का समापन खण्ड विकास अधिकारी निशांत राय ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर किया खेल कार्यक्रम को अनुदेशक अश्वनी गुर्जर अमित अध्यापक प्रभाकात अजय दास संजीव श्रीवास्तव प्रवेंद्र ने सम्पन्न कराया कार्यक्रम का संचालन कंचन पाठक ने किया कार्यक्रम में मनोज यादव मधुसूदन त्रिवेदी प्रदीप सिंह सुरेंद्र यादव रेनू त्रिपाठी कमल सुशील मिश्रा आईपी सिंह मनोज मिश्रा दयाशंकर यादव ओंकार त्रिपाठी रामशंकर शुक्ला सहित ब्लाक के अनेक अध्यापक शिक्षा मित्र अनुदेशक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे अंत मे खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने सभी बालको अध्यापकों सहित उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संजीव कुमार दीक्षित प्रधानाध्याक पूर्व माध्यमिक मस्तीपुर तो सहित सभी अध्यापक अध्या पिकाओं एवं सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित कर पुरस्कृत किया

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!