आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | कृष्णा नगर पुलिस ने शुक्रवार रात सब्जी विक्रेता की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सर्विलांस टीम की मदद से थाना क्षेत्र स्थित बाराबिरवा लेबर मंडी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपियों को हत्या की धारा में दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि बीते 21 अप्रैल की रात थाना क्षेत्र स्थित बाराबिरवा सब्जी मण्डी के निकट सब्जी विक्रेता हिमाँशु साहू पर ईंटै से सिर पर हमला किया गया था। वही युवक की थाना क्षेत्र स्थित लोक बधु अस्तपताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी । अस्पताल से मिली सूचना पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के मृतक के भाई की शिकायत पर दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर हत्या आरोपियों की तलाश की जा रही थी। जिन्हें शनिवार को सर्विलांस टीम की मदद से थाना क्षेत्र स्थित बाराबिरवा लेवर मण्डी के पास से रविवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अपना परिचय आलोक राजपूत उर्फ धर्मपाल उर्फ धरमू पुत्र पूरनलाल लोधी निवासी जलियामऊ काकोरी थाना काकोरी व दूसरे ने परिचय महेश कुमार कश्यप उर्फ लाला पुत्र सकटू निवासी बनदुसरा थाना कोतवाली देहात जिला बलरामपुर हाल पता डीएस-1245/40 सेक्टर डी एलडीए कालोनी किराये का मकान विकास उर्फ सोनू गुप्ता व तीसरे ने परिचय गोविन्द कुमार पुत्र हेमराज कोरी निवासी करबला गली नम्बर 2 थाना कोतवाली फिरोजाबाद हाल पता बालाजी मन्दिर के पास किराये का मकान महेन्द्र उर्फ गुड्डू एलडीए निवासी के रूप में दिया है। वही पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में शामिल दो ईंटे के गुम्मे , खूना लिपटा चप्पल व दो मोबाइल फोन सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपियों को थाने में दर्ज गाली गलौज, मारपीट व हत्या की धारा में दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया है।