खबर दृष्टिकोण संवाददाता नगराम लखनऊ
, , लखनऊ के नगराम क्षेत्र के समेसी की पावन धरती पर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के दमाद श्रीमान निखिल नंदा के आगमन पर ग्राम प्रधान अशोक कुमार रावत ने भव्य स्वागत किया, और किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड के चेयरमैन निखिल नंदा ने किसानों को ट्रैक्टर की चाबी दी ,और अपनी कंपनी की विशेषताएं बताई, साथ में नीरज मेहरा भी उपस्थित रहे,। उनके 1 घंटे के कार्यक्रम में एस्कॉर्ट कोबोटा प्रोडक्ट के द्वारा किसानों के हितार्थ किए जा रहे कार्य उपकरणों के बारे में निखिल नंदा ने बताया । उक्त कार्यक्रम में वैशाली ट्रैक्टर्स के चेयरमैन श्री उमेश त्रिवेदी , मैनेजर विवेक मिश्रा ने नंदा जी का भी स्वागत किया
ग्राम सभा समेसी के सम्मानित गणमान्य लोगों ने ग्राम प्रधान सहित अनुपम शुक्ला, शिवओम शुक्ला, ललित त्रिवेदी ,अतुल यादव ,राजेश वर्मा, उत्तम मौर्य, पुष्कर अवस्थी, सुनील तिवारी, योगेश मौर्य आदि लोगों ने नंदा जी का स्वागत किया श्री निखिल नंदा ने ग्राम सभा समेसी के सामुदायिक केंद्र पर एक स्ट्रीट लाइट एवं समेसी मार्केट में जनता व किसानों के लिए वाटर कूलर लगवाया। जो वैशाली ट्रैक्टर के द्वारा लगवाया गया लगभग 15 किसानों ने आज ट्रैक्टर खरीदें उन किसानों को निखिल नंदा ने चाबी एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान स्वागत किया निखिल नंदा जी को अनुपम मिश्रा ने रामायण पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया
