Breaking News

कचरा मुक्त वाराणसी को मिला राष्ट्रपति से पुरस्कार

वाराणसी, । वित्तीय वर्ष 2020-21 में वाराणसी में नगर निगम ने कचरा प्रबंधन की दिशा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। परिणाम, कचरा मुक्त हो गई काशी। इसके लिए शनिवार को नई दिल्‍ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द पुरस्कृत किया। राष्ट्रपति की ओर से दो पुरष्कार मिलां है। एक स्वच्छ गंगा टाउन में प्रथम व दूसरा गरवेज फ्री सिटी का। वाराणसी को गंगा नदी क्षेत्र में बसे शहरों में सबसे स्‍वच्‍छ नगर घोषित किया गया। पुरस्‍कार लेने के लिए मंच पर यूपी सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, वाराणसी की मेयर मृदुला जायसवाल, अपर मुख्‍य सचिव नगर विकास रजनीश दूबे, वाराणसी नगर आयुक्‍त प्रणय सिंह शामिल रहें।नगर में घर-घर कूड़ा उठान की कवायद कचरा मुक्त शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है। निजी कंपनी एजी इनवायरो यह कार्य कर रही है। इसके अलावा निजी कंपनी विशाल गंगा के घाटों की सफाई व कचरा उठान कर रही है। दो संस्थाएं जीआइजेड इंडिया व करो संभव वैन लेकर घर तक जा रही हैं और कचरा प्रबंधन के गुर सिखा रही हैं। प्रमुख बाजारों में दिन-रात सफाई, मशीन से सड़कों की सफाई, पानी का छिड़काव, हरे भरे पार्क, सुंदर कुंड व तालाब आदि से बेहतर परिणाम संभावित है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!