Breaking News

सन्त कंवरराम सेवा मंडल सिंधी समाज ने किया सराहनीय कार्य शीत कालीन रैन बसेरा का उद्दघाटन।

 

पत्रकारों ,समाजसेवियों, सहित दिग्गज हस्तियों को किया गया सम्मानित ।

 

लखनऊ ।19 नवम्बर 2021 शुक्रवार सायं 6 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम संत साँई चाण्डूराम साहिब जी के 75 वे अवतरण वर्ष में शीत कालीन रैन बसेरा का उद्दघाटन शिव शांति आश्रम से साईं मोहनलाल साईं हरीश लाल नानक चन्द्र लखमानी जो कि उ ,प्र, सिंधी समाज के उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के पद पर है और रिशू भाटिया जी बतौर मुख्य अतिथि के द्वारा उद्दघाटन समपन्न किया गया नहर चौराहा आलमबाग स्थिति स्थान पर यह शुभ कार्य पूर्ण किया गया इसी क्रम में सिंधी समाज के हेमंत चंदानी जो कि भरतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद में उत्तर प्रदेश विशेष कार्याधिकारी होने के साथ- साथ तमाम पत्रकार व सामाजिक संस्थाओं में पदाधिकारी भी है इन्हों ने संतकवंर राम सेवा मंडल के अध्यक्ष अमर अठवानी व उनके पूरे समूह के साथ मिलकर वरिष्ठ पत्रकारों ,समाजसेवियों, व अतिथियों को भेंट स्वरूप पौधा व पुष्प माला पहनाकर कर स्वागत व सम्मान किया जिसमे भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे ,बी,सिंह , को सन्त कंवर राम सेवा मण्डल के अध्यक्ष अमर अठवानी ने प्रतीक चिन्ह पौधा व माला पहना कर सम्मानित किया गया ऑल इंडिया न्यूज़पेपर एसोसिएशन आईना राष्ट्रीय सचिव अजय वर्मा व प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार शेखर पंडित जी को भी प्रतीक चिन्ह देकर व माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया साथ साथ महिला विंग पलक चंदानी, मुरलीधर आहूजा, सतेंद्र भवनानी,डॉ अनिल चंदानी ,दर्पण लखमानी, दिनेश लक्षवानी ,अशोक चांदवानी,प्रीतम वलेचा ,मोहित पूरी ने इस शुभ अवसर पर आपनी अहम भूमिका निभाई ,व एक दूसरे का मान सम्मान भी किया ये रैन बसेरा बहुत विशाल है बहुत बड़ी संख्या में जरूरतमंद इसका लाभ ले सकते है इस रैन बसेरा के लाभार्थियों को कंबल बिस्तर चाय बिस्किट जैसी अन्य सेवा भी बिल्कुल निशुल्क दी जाती है काफी सुविधाओं से लैस है यह रैनबसेरा कार्यक्रम में उपस्थित संभ्रांत जनो ने सन्त कंवरराम सेवा मंडल के अध्यक्ष अमर अठवानी व उनके पूरे समूह को शुभकामनाएं दी व सिंधी समाज के द्वारा किये गये कार्यो की प्रंशसा की ।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!