Breaking News

घर में अकेले रह रही वृद्धा रहस्यमयी तरीके से झुलसी

कानपुर, । नौबस्ता के यशोदा नगर में अकेले रहने वाली वृद्धा संदिग्ध हालात में झुलस गई। लपटें उठती देखकर मोहल्ले वालों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग बुझाने के साथ कंट्रोल रूम को सूचना दी। आग बुझने के बाद पुलिस ने शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए और स्वजन को सूचना दी।यशोदा नगर एस ब्लाक निवासी केसी मिश्रा की पांच साल पहले बीमारी से निधन हो गया था। परिवार में उनकी 70 वर्षीय पत्नी अरूणा मिश्रा और गोद ली शादीशुदा बेटी है। बेटी अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहती है। जबकि अरूणा यहां अकेले रहती थीं। बुधवार देर रात इलाके के लोगों ने उनके घर से धुआं उठता और लपटें निकलती देखी तो कंट्रोल रूम को सूचना देने के साथ ही सबमर्सिबल पंप चलाकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ी पहुंची। आग पूरी तरह से बुझने के बाद पुलिस ने देखा तो वृद्धा का शव सीढिय़ों के पास पड़ा मिला। पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलाया। छानबीन में सीढिय़ों के पास ही गेंहू की बोरी, कपड़े और मच्छर भगाने के लिए क्वाइल का स्टैंड मिला। आशंका है कि वृद्धा क्वाइल जलाकर काम कर रही होंगी। क्वाइल से कपड़ों में आग लग गई होगी। वृद्धावस्था के कारण न तो खुद को बचा पाई न ही वह आग बुझा सकीं। घटनास्थल पर छानबीन में फोरेंसिक टीम को पेट्रोल-डीजल और मिट्टी का तेल नहीं मिला है। पुलिस ने बेटी व अन्य स्वजन को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद चंडीगढ़ से उनकी बेटी ज्योति अपने बेटे जय, हर्ष और उनके लखनऊ आलमबाग निवासी भाई मयंक दुबे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!