अंकित द्विवेदी संवाददाता कदौरा
कालपी जालौन- जिला प्रशासन तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर
नगर पालिका बालिका इंटर कालेज कालपी में स्वीप योजना के तहत छात्राओ ने तीन द्विवसीय कार्यक्रम प्रस्तुत कर के मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
नोडल अधिकारी उत्तम सिंह निरंजन, प्रधानाचार्या कंचन यादव की मौजूदगी में तहसील स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वोट के अधिकार तथा मतदान के तहत जानकारियां देने के लिए नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता तथा मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। तीन द्विवसीय कार्यक्रम में शामिल सफल छात्राओं को सम्मानित किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में मधु प्रनामी छात्रा नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज को प्रथम स्थान, अंजना कुरेशी छात्रा आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज कालपी काजल छात्रा श्री ठक्कर बापा इंटर कॉलेज कालपी को तृतीय स्थान हासिल हुआ। इसके अलावा छात्राओं शुभी कुशवाहा रेशमा नीलम जावित्री दीप्त देवी नैंसी गौतम शिवम गौतम अनुष्का को चयनित किया गया। इस दौरान छात्राओं ने जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज कालपी की प्रधानाचार्या नुजहत जहां सरिता मीनाक्षी मिश्रा सुशील द्विवेदी ममता वर्मा रंजना द्विवेदी अपर्णा शर्मा समेत शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी रही।