Breaking News

चाइल्ड लाइन से दोस्ती बढ़ाने को किये हस्ताक्षर

वी॰पी॰ चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ जालौन

उरई जालौन- चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को चाइल्ड लाइन के संकल्प पत्र पर लोगों से हस्ताक्षर कराने का अभियान चलाया गया। इस दौरान भगत सिंह चैराहे पर 1098 का एक स्टाल सजाया गया हस्ताक्षर संकल्प पत्र पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव सहित कई और अधिकारियों एवं विशिष्ट नागरिकों ने हस्ताक्षर कर चाइल्ड लाइन 1098 के उद्देश्यों को अपना समर्थन व्यक्त किया।
बच्चों के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा शुरू किये गये चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में लोगों को जागरूक करने एवं बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए 14 नवम्बर बाल दिवस से 20 नवम्बर तक यह अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन एक अनोखी गतिविधि के द्वारा चाइल्ड लाइन की योजना और कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत कराया जाता है। इसी क्रम में बुधवार को को हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया

 

इसके लिए भगत सिंह चैराहे पर सजाया गया आकर्षक स्टाल लोगों के कौतूहल केन्द्र रहा

राहगीरों ने बहुत उत्सुकता से स्टाल को निहारा
इस मौके पर कई अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था जिनमें जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने चाइल्ड लाइन के संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करने के साथ इसकी उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला
इसके पहले स्टाल का जिला प्रोबेशन अधिकारी डा अमरेन्द्र कुमार पौत्स्यायन ने फीता काटकर उदघाटन किया
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की सदस्य गरिमा पाठक विनीता वाथम के अलावा चाइल्ड लाइन कोर्डिनेटर शिवमंगल सिंह प्रवीणा यादव कशिश आरती सना प्रतिभा शिवम निर्मल बलवान व राजेश यादव उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!